Homeकारोबारदशहरा पर्व वर्ष 2024, विभिन्न रस्मों में लगने वाली आवश्यक सामग्रियां की...

दशहरा पर्व वर्ष 2024, विभिन्न रस्मों में लगने वाली आवश्यक सामग्रियां की निविदा आमंत्रित

जगदलपुर 10 सितंबर 2024/ कार्यालय सचिव दशहरा समिति एवं तहसीलदार जगदलपुर द्वारा बस्तर दशहरा पर्व वर्ष 2024, विभिन्न रस्मों में लगने वाली आवश्यक सामग्रियां जैसे किराना सामग्री, टेन्ट, विद्युत सजावट, एलईडी, जनरेटर, कपड़ा, फटाका, बकरा, लोहा, रंग, लाई, चना, मिठाई, बैण्ड बाजा, फूल, लकड़ी चिराई, विडियोग्राफी, दर्जी, इत्यादि का निविदा 11 से 17 सितंबर 2024 तक समय 5 बजे तक कोटेशन आमंत्रित किया गया है। नियत तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले निविदा को मान्य नहीं किया जाएगा। सीलबंद लिफाफे में निम्नांकित शर्तों पर निविदा आमंत्रित किया जाता है

1 – सीलबंद लिफाफा में निविदा जमा करने की तिथि 11-09-2024 से 17-09-2024 तक (प्रतिदिन प्रातः 10:30 से संध्या 5:00 बजे तक) तहसील कार्यालय, …2 – सीलबंद निविदा खोलने की तिथि 18-09-2024 दोपहर 3:00 बजे तहसील कार्यालय जगदलपुर

निविदा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति एवं तहसीलदार जगदलपुर के समक्ष खोला जाएगा।

शर्ते –
1- स्थानीय संस्थाओं/व्यवसायियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।
2- सामग्री आपूर्तिकर्ता/डीलर/सेवा प्रदाता संबंधित सामग्री/सेवा आपूर्ति मानक के अनुसार करेगा ।
3-निविदा के संबंध में अंतिम निर्णय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति जगदलपुर का मान्य होगा । 4-निविदा में उल्लेखित सामग्रियों के नमूने निविदा खुलने के समय सिहासार भवन में समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा ।
5- निविदा स्वीकृत होने पर संबंधित फर्म/सेवाप्रदाता को सामग्रियां नियत मात्रा में नियत तिथि, समय एवं स्थान पर आपूर्ति करना होगा। निविदा के संबंध में फार्म एवं विस्तृत जानकारी तहसील कार्यालय जगदलपुर से कार्यालयीन समयावधि में प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!