जगदलपुर, 06 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने नियद नेल्लानार योजना की सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 35 जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पात्र हितग्राहियों के सर्वे के तहत डोर टू डोर जांच की वास्तविक जानकारी को सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा परीक्षण करना सुनिश्चित करें। सोमवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में नियद नेल्लानार योजना की सर्वे कार्य की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत महात्मा गाँधी नरेगा के मांग के आधार पर 100 प्रतिशत जॉबकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय, वन आधिकार पट्टा सेच्यूरेशन, सभी हाउसहोल्ड को विद्युतीकरण, राशन कार्ड उपलब्ध कराना, उज्जवला योजना, राईट टू स्किल, आंगनबाड़ी हितग्राही पंजीयन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्म भोजन-टीएचआर, हर घर नल से जल, लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, प्राथमिक शाला में बच्चों का पंजीयन, प्रधानमंत्री पोषण योजना, गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण, एन. सी.डी. स्क्रीनिंग एवं मॉनिटरिंग, जननी सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण,टी.बी. स्क्रीनिंग, ए.एन.सी., एम्यूनाईजेशन, जनधन खाता, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीकाकरण, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, श्रमिक पंजीयन कार्ड, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए किए सर्वे कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सातों विकासखंडों में जनपद के द्वारा सर्वे कार्य की डाटा और संबंधित विभाग की जानकारी के साथ समीक्षा कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पात्र हितग्राहियों के सर्वे कार्य की जानकारी को सभी एसडीएम करें परीक्षण- कलेक्टर श्री हरिस एस
नियद नेल्लानार योजना की सर्वे कार्य की समीक्षा बैठक