जगदलपुर, 11 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार और सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य टीम द्वारा आड़ावाल स्थित दृष्टि एवम श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तथा अघनपुर स्थित मनोविकास विशेष विद्यालय के बच्चों का निक्षय निरामय स्वास्थ्य परीक्षण गत दिवस किया गया। जिसके तहत कुष्ठ, टीबी, मलेरिया की स्क्रीनिंग कर मलेरिया जांच हेतु ब्लड स्लाइड बनाई गई। साथ ही बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक दवाई संस्थान के कर्मचारियों को देकर परामर्श भी दी गई। इस दौरान स्वच्छता एवं साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल का उपयोग, गर्म एवं ताजे भोजन का सेवन इत्यादि स्वास्थ्य शिक्षा उपस्थित विभागीय कर्मचारियों आरके माली, पी अजय कुमार, भूषण सोम, श्रीमति सुकृति तिवारी एवं सुरेश कश्यप द्वारा प्रदान किया गया।