जगदलपुर 06 जनवरी 2025/ शहर के आड़ावाल में स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में श्री लुइस ब्रेल दिवस का जन्मदिन बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी आर बघेल एवं उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती सुचिता लकड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत क्रिकेट मैच से श्री बी आर बघेल द्वारा स्वयं बैटिंग कर की गई। दिव्यांग दृष्टि एवं श्रवण बाधित छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने विद्यालय के दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं के लिए वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं से कक्षा 11वीं 12वीं का उन्नयन होने पर शिक्षा विभाग से दो व्याख्याता को संलग्न किया और भविष्य में 02 और व्याख्याता को संलग्न करने हेतु आश्वासन दिया जिससे कि दृष्टि बाधित बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी श्री तामेश्वर सिन्हा, शिक्षक गण, समस्त कर्मचारी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक आड़ावाल के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मणि राम कश्यप द्वारा विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।