Homeगैजेट्सआईटीआई नगरनार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री के संबोधन...

आईटीआई नगरनार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया

जगदलपुर 23 सितंबर 2024/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरनार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के वर्षगांठ के अवसर पर 20 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में वर्धा महाराष्ट्र में आयोजित पीएमवी कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना गया। इस दौरान संस्था के अधिकारी-कर्मचारी एवं 120 लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात ब्रिक मेसन एवं प्लास्टर मेसन के 90 प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के पश्चात संयुक्त संचालक प्रशिक्षण एवं प्राचार्य के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को योजना में 3 लाख रुपए लोन से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र, जगदलपुर श्री परमेश्वर ईडपाचे, प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरनार श्री नवीन देवांगन एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नगरनार के अधिकारी-कर्मचारी तथा प्रशिक्षणार्थी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!