जगदलपुर, 26 सितम्बर 2024/ भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं द्वारा पौधरोपण किया गया। आरसेटी जगदलपुर में 30 दिवसीय सेलफोन रिपेयर एण्ड सर्विसेस का निःशुल्क प्रशिक्षण बीते 18 सितम्बर से प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबधंक श्री महेन्द्र देशमुख, प्रबंधक श्री टाॅम अतुल डुंगडुंग, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री किरण कुमार लुगुन एवं भारतीय स्टेट बैंक व आरसेटी जगदलपुर के साथी कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। आरसेटी में संचालित उक्त प्रशिक्षण को मुख्य प्रबधंक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जगदलपुर श्री महेन्द्र देशमुख द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
आरसेटी जगदलपुर में एसबीआई के अधिकारियों ने किया पौधरोपण
RELATED ARTICLES