सभी कार्यों को द्रुत गति से संचालित कर शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
जगदलपुर, 14 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने शनिवार को पुराने तहसील कार्यालय परिसर में दशरा-पसरा जीर्णोद्धार का जायजा लिया और सभी कार्यों को द्रुत गति से संचालित कर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मांझी डेरा को सबसे पहले पूर्ण करने कहा। ज्ञातव्य है कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने आने वाले पारंपरिक मांझी-चालकी के ठहरने हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए पुराने तहसील कार्यालय को दशरा-पसरा के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां पर बस्तर दशहरा पर्व में चलने वाले रथ की प्रतिकृति,ओपन थियेटर,म्यूजियम,आर्ट गैलरी, कैफेटेरिया इत्यादि निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस दशरा-पसरा के माध्यम से बस्तर दशहरा पर्व के बारे में करीब से जानने-समझने का अवसर मिलेगा। साथ ही बस्तर की संस्कृति और विरासत को देखने का मौका मिलेगा।