Homeजीवन मंत्रसमाधान शिविर में नवीन राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिलने...

समाधान शिविर में नवीन राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिलने से हितग्राहियों में खुशी

त्वरित निराकरण के लिए लाभार्थियों ने की शासन प्रशासन का जताया आभार

जगदलपुर 08 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तीसरे चरण के समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को त्वरित लाभ मिला है। समाधान शिविर चिंगपाल में राजस्व, खाद्य और श्रम विभाग के हितग्राही को किसान किताब की द्वितीय प्रति, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, स्थायी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड, नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के त्वरित समाधान कार्यवाही के लिए आभार जताया।
सुशासन तिहार के तहत ग्राम केशापुर निवासी उमाबती बघेल और बबली मंडावी ने सुशासन तिहार में नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन किए थे खाद्य विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर हितग्राहियों उमाबती बघेल एवं बबली मंडावी को नवीन राशन कार्ड बनाकर प्रदाय करने पर इन दोनों हितग्राहियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें उचित मूल्य दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्री प्राप्त हो सकेगी।कार्यक्रम में इनके साथ ही दो अन्य हितग्राही को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया ।
समाधान शिविर में ग्रामीणों को किसान किताब सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, जाति-निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड बनाने के किए हितग्राहियों ने त्वरित पहल के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। जिसमें महकापाल ककनार के निवासी दयमती ने पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु सुशासन तिहार में आवेदन किया था उक्त आवेदन के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तत्काल पात्रता और सर्वे सूची के आधार पर स्वीकृति आदेश जारी किया गया।

स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र के लिए माध्यमिक शाला शाला लेंड्रा की रेमती ने भी आवेदन किया था उसका भी प्रमाण पत्र जारी किया गया। किसानों से पुराने जीर्णशीर्ण किसान किताब की द्वितीय प्रति के लिए केशापुर के लाभार्थी भवानी ने बताया कि मैंने किसान किताब की द्वितीय प्रति के लिए तिहार में आवेदन किया था, विभाग ने तत्काल बनाकर मुझे किसान किताब की दूसरी कॉपी प्रदान की है। भवानी इसके लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि अब उसे बैंक से ऋण लेने तथा शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होने में सहूलियत होगी। श्रम विभाग द्वारा लेंड्रा निवासी ललित को भी तत्काल श्रमिक कार्ड बनाकर दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पाँच किसान कोयनार के माशा, मवाली पदर के सुकुल देई, केशापुर के भवानी, चिंगपाल के खगुराम और लक्षण ने भी तत्काल केसीसी बनाने के लिए शासन प्रशासन का आभार जताया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!