Homeदेश - विदेशबस्तर ओलम्पिक का सफल एवं सुचारू आयोजन करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री हरिस एस

बस्तर ओलम्पिक का सफल एवं सुचारू आयोजन करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री हरिस एस

अनाधिकृत अनुपस्थित या कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर 29 अक्टूबर 2024/ .कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित किया जाए। बस्तर ओलंपिक के क्लस्टर स्तर पर आयोजन में सांसद, विधायक, जिला व जनपद के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। क्लस्टर स्तर की गतिविधि में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहकर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री हरिस एस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर ओलम्पिक के तहत क्लस्टर स्तर के आयोजन हेतु पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य जांच, पुरस्कार देने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने सहित सेल्फी जोन एवं फोटो बूथ भी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने धान खरीदी में खसरा सत्यापन की स्थिति की समीक्षा करते हुए खसरा सत्यापन व गिरदावरी कार्य में विसंगति पर एसडीएम को संबंधित मैदानी अमलों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने 3 वर्ष से अधिक अनाधिकृत अनुपस्थित या कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही पर विभागों से जानकारी ली तथा संबंधितों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने निर्देश दिए। साथ ही विभागीय जांच करने के लिए सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर, तोकापाल एवं बस्तर को निर्देशित किए। वहीं गलत एन्ट्री करने वाले स्क्रेपिंग व्हीकल के लिए आवश्यक कार्यवाही पर विभागों से चर्चा किए। स्कूल एवं आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करवाने के लिए पीडब्लूडी को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में सिंचाई सुविधा की उपलब्धता के अनुरूप सिंचाई जलाशयों एवं तालाबों के समीप मक्के व सूरजमुखी की खेती को बढ़ाने पर चर्चा किए। साथ ही मिर्च की खेती को प्रोत्साहित किए जाने कहा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान भण्डारण हेतु उचित मूल्य दुकानों से डीडी राशि प्रति माह समय पर जमा कराने के संबंध में निर्देश दिए। सहकार से समृद्धि अन्तर्गत सोसायटी गठन की कार्यवाही करने पर चर्चा किए। उन्होंने केंद्रीय जेल के विकास कार्य को प्रगति देते हुए दिसम्बर माह तक पूर्ण करवाने कहा। नियद नेल्लानार भौतिक सर्वे की स्थिति पर चर्चा कर 37 योजनाओं का एन्ट्री करवाए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्यो में प्लींथ लेवल से लिंटन स्तर तक नियमित तौर पर मॉनिटरिंग कर आवास पूर्णता हेतु तेजी लाए जाने कहा। वहीं अप्रारंभ आवास हेतु आरआरसी के कार्यवाही के साथ-साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। स्थाई प्रतिक्षा सूची में शेष बचे परिवारों के संबंध स्वीकृति हेतु शेष तथा अपात्र के आधार पर प्रगति की समीक्षा किए। आवास प्लस में शामिल परिवारों को प्रथम किस्त जारी स्थिति की समीक्षा किए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की प्रगति, वाटर मैनेजमेंट, एफएससी प्लांट के संचालन पर वाहन की व्यवस्था के लिए यूजर चार्ज लेने पर चर्चा किए। सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य, स्वीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण कार्य, वर्मी नाडेप, सोकपिट के निर्माण को जल्द पूर्ण करवाने कहा। उन्होंने बैंक लिंकेज प्रगति के तहत एनआरएलएम में ब्लाॅक स्तर पर पहला लिंकेज को सम्मीशन किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इंटरप्राइजेस फाइंनेन्स को बढाने पर जोर दिया। मनरेगा अन्तर्गत आंगनबाड़ी भवनों की भौतिक प्रगति, पीडीएस दुकान निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए पूर्ण नए भवनों में संबंधित विभाग को अधिग्रहण कर उपयोग करना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस के अन्तर्गत माह नवम्बर हेतु चावल, शक्कर, चना, नमक, गुड् इत्यादि के भण्डारण हेतु राशि जमा की भी समीक्षा किए और संचालकों से समय पर राशि जमा करवाए जाने कहा। साथ ही ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति और जिले में निरस्त राशन कार्ड एवं निरस्त सदस्यों की जानकारी ली और नवीनीकरण हेतु शेष योजनावार राशनकार्डो की कार्यवाही 8 नवम्बर से पहले कम्पलीट करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडीएस बारदाना की उपलब्धता पर भी चर्चा किया गया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लिए नवीन पंजीयन की विकासखण्डवार वेरीफीकेशन 8 नवम्बर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सीएससी के माध्यम से समन्वय कर कृषक पंजीयन की दर को बढाए जाने कहा। तीन वर्षो से धान नहीं बेचने वाले कृषकों का पंजीयन निरस्तीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उद्यानिकी, मत्स्यपालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु बैंक से प्रकरण को स्वीकृति करवाए जाने कहा। वहीं पशुपालन के लक्ष्य के आधार पर इसमें आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वन अधिकार मान्यता पत्र धारकों का केसीसी बनाने हेतु पहल किए जाने कहा। वहीं वनाधिकार पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखकर प्राथमिकता से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने हर गांव से एक तालाब पर मत्स्यपालन के लिए मछुआ स्व-सहायता समूह को पट्टा प्रदान करने हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था पेंशन के लिए आगामी छः माह के लिए लाभान्वितों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जल-जीवन मिशन में आरसीसी टंकी निर्माण व विद्युत कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा किए। सर्टिफिकेशन कार्य को भी सतत करवाने के निर्देश दिए। आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं पीड़ितों को पुनर्वास से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलवाने पर भी चर्चा किए। उन्होंने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने का लक्ष्य में आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति कर तहसीलदार के मार्गदर्शन में पूर्ण करवाने कहा। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार के तहत नियमित तौर पर 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को गर्म की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा। वहीं कुपोषित बच्चों को रोस्टर के आधार पर पोषण पुनर्वास केन्द में भर्ती कर लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा सहित चावल जमा करने की स्थिति, समय-सीमा के प्रकरण के निराकरण प्रगति की जानकारी ली। बैठक में पीएम श्री योजना के तहत विकास कार्य, स्कूल मरम्मत कार्य, आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन तथा आपरेटर एवं इंटरनेट की सुविधा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण प्रगति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!