छूटे हुए व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के पंजीयन पर बल
जगदलपुर, 12 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान पंजीयन से छूटे हुए व्यक्तियों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु लोक सेवा आपरेटरों का प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में हुआ। कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन के मार्गदर्शन मे छूटे हुए समस्त व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को लक्षित कर उनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन हेतु लोक सेवा केंद्रों के ऑपरेटरों को प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाने कहा गया। वहीं इस दिशा में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर पंजीयन स्थिति में अद्यतन प्रगति लाए जाने पर बल दिया गया।
ज्ञातव्य है कि जिले में लक्ष्य अनुसार 785130 हितग्राहियों के विरुद्ध 694000 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है ,जो कुल लक्ष्य का लगभग 90 प्रतिशत है एवं अभी भी लगभग 90000 हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन वर्तमान में शेष है। इसके साथ ही शनिवार को जिले में छूटे हुए स्कूली बच्चों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत योजना, ई जिला प्रबंधक चिप्स, जिला समन्वयक सीएससी एवं समस्त वीएलई उपस्थित थे।