जगदलपुर 9 मई 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों से मुलाकात कर छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। साथ ही अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए सतत प्रयास जारी रखने की बात कही। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सहायक आयुक्त श्री गणेश सोरी,डीएमसी श्री अखिलेश मिश्रा, शिक्षा विभाग के श्री खापर्डें सहित स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, स्कूली छात्र और उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने होनहार छात्रों को पुष्प और स्मृति चिह्न भेंट भी किया।