नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन जेंडर पर बस्तर जिले की श्रीमती पपेश्वरी ठाकुर दीदी दीनदयाल अंत्योदय योजना (NRLM) अंतर्गत चल रहे परिवार चौपाल के माध्यम से महिला पुरुष समानता विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
यह कार्यक्रम सुषमा स्वराज भवन नई दिल्ली में दिनांक 20 सितंबर शुक्रवार को आयोजित किया गया था। देशभर में महिला पुरुष समानता विषय पर कार्य चल रहा है, जिसमें बस्तर में किया गया यह परिवार चौपाल – नवाचार बड़ी मात्रा में सराहा गया।