जगदलपुर 20 दिसंबर 2024/ राज्य सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को जगदलपुर विकासखण्ड के नानगुर सेजेस स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल लोहण्डींगुड़ा में विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता सहित रंगोली एवं मेहन्दी स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई।