Homeप्रदेशरेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

रेडक्रॉस सोसाइटी बस्तर जिला शाखा ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

शहर में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, पोस्टर व रंगोली स्पर्धा में लिया हिस्सा

मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ कर रही रेडक्रॉस सोसाइटी-सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप

जगदलपुर, 08 मई 2025/ मानव सेवा ही माधव सेवा है। रेडक्रॉस सोसाइटी की बस्तर जिला शाखा अपने इस ध्येय को बनाकर लगातार चलायमान है और सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। इसके लिए मैं बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को बधाई और धन्यवाद देता हूं। बस्तर में रेडक्रॉस सोसाइटी जिस तरह से काम कर रही है, निश्चित रूप से वह मानव सेवा के प्रति सर्वोच्च योगदान है। चाहे जरूरतमंदों के लिए रक्त की व्यवस्था करनी हो या बेहतर इलाज के लिए उन्हें एंबुलेंस से दूसरे शहरों तक लेकर जाना हो, पर्यावरण से लेकर हर क्षेत्र में बस्तर रेडक्रॉस सोसाइटी अग्रणी है। यह बात सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही।

 बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री हरीश एस. के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में     इससे पूर्व गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला महारानी अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला महारानी अस्पताल परिसर स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज में समाप्त हुई। इसके बाद यहां स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया। रंगोली स्पर्धा में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की त्रिसंध्या ने प्रथम, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की मोनिका ने द्वितीय और शासकीय जीएनएम कॉलेज की उर्मिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दंतेश्वरी कॉलेज की छात्रा मानसी कंवर एवं खिरबती नाग को विशेष पुरस्कार दिया गया। दूसरी ओर पोस्टर स्पर्धा में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की अंजली देवी को प्रथम, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रतिमा को द्वितीय और शासकीय नर्सिंग कॉलेज की जाह्नवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पोस्टर स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली नन्हीं प्रतिभागी आयुषी खरे एवं शिविका श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, नगर निगम के अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन श्री नरेश मिश्रा, सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिला महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सम्मानीय सदस्यों सहित समाजसेवी और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी तथा शासकीय नर्सिंग कॉलेज, शासकीय जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाॅफ एवं छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभायी। कार्यक्रम का संचालन बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री ऋषि भटनागर ने किया और आभार प्रदर्शन बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि श्री अलेक्जेंडर एम चेरियन ने किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!