Homeप्रदेशवन विभाग द्वारा वन चौपाल लगाकर सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धियों...

वन विभाग द्वारा वन चौपाल लगाकर सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धियों का किया जा रहा वाचन

जगदलपुर 19 दिसम्बर 2024/ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधयों के आयोजन अंतर्गत बस्तर वनमंडल जगदलपुर में आने वाले 9 परिक्षेत्रों में कुल गठित 351 वन प्रबंधन समितियों में छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं-गतिविधियों की जानकारी दी गई। विभागीय अमलों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कुल 7363 ग्रामीणों को वन चौपाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें मुख्यताः तेन्दुपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा राशि 4 हजार से बढ़कर 5 हजार रुपए, किसान वृक्ष योजना अंतर्गत इच्छुक कृषकों को 5 एकड की भूमि पर नि:शुल्क पौधा लगा कर देना। वन प्रबंधन समितियों के खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से व्यक्ति विकास सशक्तिकरण एवं रोजगार मूलक कार्य वन क्षेत्रों के हितग्राहियों को पात्रतानुसार वन अधिकार पत्रों की वितरण, वन प्रबंधन समितियों के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों को व्यक्तिगत आय द्वारा सृजन-रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने हेतु चक्रिय निधि के माध्यम से 4 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण प्रदाय करना। इसके अलावा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने हेतु जागरूकता अभियान और जनहानि (मृत्यु होने पर) 6 लाख रुपए स्थानी रूप से अपंग होने पर 2 लाख रुपए, जन घालय होने पर 59 हजार 100 रुपए, पशु हानि होने पर 30 हजार रुपए, फसल हानि होने पर 9 हजार रुपए (प्रति एकड़) एवं लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं विपणन के माध्यम से कोदो, कुटकी, रागी, लाख, शहद तथा अन्य लघु वनोपज उत्पादो के न्यूनतम समर्थन मुल्य में वृद्धि की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!