Homeप्रदेशविकास के लिए नवाचार में युवाओं की सोच का करें उपयोग -...

विकास के लिए नवाचार में युवाओं की सोच का करें उपयोग – राज्यपाल श्री रमेन डेका

जल और जंगल मानव जीवन के लिए आवश्यक इसलिए इनका संरक्षण ज़रूरी- श्री डेका

जगदलपुर 30 जनवरी 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि नई पीढ़ी की सोच और आइडिया को जिले में नवाचार की गतिविधियों में उपयोग किया जा सकता है, ताकि की विकास की गतिविधियों में उनका योगदान हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि सभी पेड़-पौधे लगाएं और उसे बड़ा करने में आवश्यक सहयोग करें, सामुदायिक सहभागिता से ही पर्यावरण के आवश्यक अंगो को बचाया जा सकता है। जल और जंगल मानव जीवन के लिए आवश्यक इसलिए इनका संरक्षण करना ज़रूरी है। उक्त बातें गुरुवार को राज्यपाल श्री डेका अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही ।

बैठक में राज्यपाल ने जिले में टीबी उन्मूलन की गतिविधियों और रोगियों को फूड बास्केट से सेहत में सुधार की कार्य योजना बनाने, जिले में वृद्धाश्रम, दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित केंद्रों की स्थिति, जल संरक्षण, रेडक्रास सोसायटी की गतिविधि, नशा मुक्ति अभियान, योग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं, शाला त्यागी बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने की पहल, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने तथा जिला प्रशासन की कचरा प्रबंधन की गतिविधियों का संज्ञान लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर राज्यपाल के सचिव सी आर प्रसन्ना, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी., डीआईजी कांकेर श्री अमित काम्बले,कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, एडीसी श्री सुनील शर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!