विभागवार आवेदनों की ली जानकारी, गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश
मत्स्यपालन के जरिए आय संवृद्धि हेतु अधिकाधिक ग्रामीण तालाबों को पट्टे पर देने कहा
जगदलपुर, 14 मई 2025/ सुशासन तिहार के तीसरे चरण में विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत ग्राम बड़ेकनेरा में आयोजित समाधान शिविर का बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के स्टॉल में जाकर संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों की संख्या और निराकरण की जानकारी ली और अधिकारियों को आवेदनों पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर ने वनाधिकार पत्रों के नामांतरण-बंटवारा प्रकरणों के समुचित निराकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि राजस्व एवं वन विभाग के मैदानी अमले की कार्यशाला में कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वयन करें। इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित सम्बन्धित वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद बीज उपलब्धता और भंडारण की जानकारी ली। साथ ही उद्यानिकी और मछली पालन विभाग से भी अब तक लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मत्स्यपालन के जरिए आय संवृद्धि करने हेतु ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण तालाबों को मछलीपालन के लिए मछुआ समितियों और स्व सहायता समूहों को पट्टे पर देने कहा। साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने हेतु निर्देशित किया।
शीतल दास को मिला कोटवार नियुक्ति पत्र

समाधान शिविर में बस्तर कमिश्नर और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। इसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 20 किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट, कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को धान बीज, खाद्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 जन्म प्रमाण पत्र और 06 आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 07 किसानों को किसान किताब वितरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 02 बच्चों का अन्नप्राशन भी संपन्न कराया गया। इस दौरान कमिश्नर ने शिविर में ग्राम बड़े कनेरा में कोटवार पद हेतु श्री शीतलदास को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तो कोटवार शीतल दास ने भाव-विभोर होकर बताया कि मेरे दादा और पिता भी कोटवारी का कार्य कर ग्रामीणों की सेवा किए हैं, जिसे अब मैं पुस्तैनी रूप से निर्वहन कर रहा हूं। उसने तीन एकड़ कोटवारी भूमि होने सहित शासन से नियमित तौर पर वर्दी देने की बात कही।
समाधान शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीणों को कृषि कार्य से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले ग्रामीणों को कैलेंडर दी गई। पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की गई।
ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण की शपथ
समाधान शिविर में जनपद पंचायत कोंडागांव के समस्त ग्रामवासियों ने जल संरक्षण की शपथ लेते हुए प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग लगवाने, पानी के मूल्य को समझते हुए जल के अपव्यय को रोकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामदई नाग, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष श्री टोमेंद्र ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री अजय उरांव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।