लर्निंग लाइसेंस, किसान किताब, श्रमिक कार्ड, जाति और निवास प्रमाण का भी किया वितरण
अपने आवेदन का त्वरित निराकरण के लिए लाभार्थियों ने की प्रदेश सरकार का जताया आभार
जगदलपुर, 14 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में त्वरित निराकरण सहित जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के फलस्वरूप लाभार्थियों में हर्ष है। समाधान शिविर में शिक्षा विभाग द्वारा पुजारी पारा कोडेनार निवासी दिव्यांग सुंदरी पोयाम को पढ़ाई के लिए दिया गया, उसने सुशासन तिहार में आवेदन कर मोबाइल की माँग की थी । बड़े किलेपाल में आयोजित शिविर में विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल के हाथों सुंदरी को मोबाइल दिया गया ।
शिविर में बड़े किलेपाल के निवासी सोमू मुचाकी, जोगेश्वर कवासी, किशन कुमार कर्मा को लर्निंग लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा प्रदान किया गया । इसी प्रकार कुमारसाडरा के जयबत्ती ने किसान किताब के द्वितीय प्रति हेतु आवेदन किया था उसे भी शिविर में प्रदान किया गया, त्वरित पहल के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
बड़े किलेपाल नंदू, ब्रिजेश, असवीन और कोडेनार के महेश सहित 150 लोगों का राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा जाति प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र बनाया गया था उसका वितरण करने के दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन के त्वरित समाधान कार्यवाही के लिए आभार जताया गया।
सुशासन तिहार के तहत ग्राम कुमारसाडरा निवासी ललिता सेठीया, मनुराम ने भी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया था समाधान शिविर में इनके आवेदन पर कार्यवाही कर विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड बनाया गया। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन के लिए दिए गए आवेदन के आधार पर दो हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इसके लिए उक्त दोनों बुजुर्गों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया। साथ ही अन्य योजनाओं से भी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।