जगदलपुर, 16 मई 2025/ जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड अंतर्गत बड़ाजी निवासी सुलो पति विद्याधर एवं सुरमनी पति मनुराम को समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण स्वीकृति आदेश मिला तो इन दोनों ने अपने पक्के घर के सपना को पूरा करने की ठानी है। यह बात कहते दोनों हितग्राहियों ने बताया कि अब वह हर हालत में अच्छा घर बनाने का प्रयास करेंगे। इन हितग्राहियों ने आवास निर्माण की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।
बड़ाजी में आयोजित समाधान शिविर में बेलर के जयराम मंडावी, सोनमति कश्यप, पुजाराती कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, सुशील कवासी, वैजन्ती कश्यप एवं बड़ाजी निवासी सुकाय नाग को श्रमिक पंजीयन कार्ड, बड़ाजी के ही नारायणी, मंगल राम नाग, शिवराम नाग और टाकरागुड़ा निवासी ललिता बघेल को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह प्राथमिक शाला सल्फी पदर के 05 स्कूली बच्चों एवं तराईभाटा के 06 स्कूली बच्चों को स्थायी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र तथा माध्यमिक शाला टोंगसीगुड़ा को साइंस किट प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में त्वरित निराकरण सहित जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के फलस्वरूप लाभार्थियों में खुशी है। समाधान शिविर में बड़े धाराउर निवासी कृष्ण कुमार पिता सुकरू एवं छिंदगांव के पितूराम पिता टेडू को किसान किताब प्रदान किया गया। साथ ही खाद्य एवं कृषि विभाग के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार की संवेदनशील पहल है। इस दौरान उक्त लाभार्थियों ने इसके लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।