जगदलपुर 17 दिसंबर 2024/ छतीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के निर्देश के तहत सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रतिभावों को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत 16 दिसम्बर को भारतीय रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा जगदलपुर के द्वारा संचालित तथा समाज कल्याण के अनुदानित संस्था में विभाग के अधिकारियों ने संस्था के लोंगों को योजनाओं, माता पिता भरण पोषण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समस्त वरिष्ठ जनों को साल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को स्नेहगीरी मिशनरी सिस्टर्स, आशा भवन वृद्धाश्रम, नकटी सेमरा में और शासकीय अस्थि बाधितार्थ बालगृह एवं शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय जगदलपुर के संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त वरिष्ठजनों को साल- श्रीफल देकर सम्मानित किया गया और दिव्यांग कलाकारों एवं छात्र छात्राओं द्वारा गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संस्था के कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप संचालक, समाज कल्याण विभाग श्रीमती सुचिता लकडा,, श्री मुकेश वासनिक, श्री दयादास मानिकपुरी, श्री सी.एन. माली, श्री भेषज कुमार वर्मा, श्री संजय के मनन, श्री जावेद खान, श्री बंशीधर बघेल, श्री पूरन बघेल, श्रीमती नीतू मांझी, श्री अनिल देवागन तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।