Homeस्वास्थराष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग दें...

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग दें आवश्यक सहयोग – कलेक्टर श्री हरिस एस

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 27 फ़रवरी से 13 मार्च तक

जगदलपुर 25 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत बस्तर जिले के तोकापाल, बस्तर एवं बकावंड में 2 वर्ष से ऊपर समस्त व्यक्तियों को ( गर्भवती महिला, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर) 27 फरवरी से समस्त आंगनबाड़ी, स्कूल, आश्रम छात्रावास, कॉलेज में फाइलेरिया की दवाई खिलाई जाएगी, इसके लिए सभी विभाग आवश्यक सहयोग दें। इसके लिए स्व सहायता महिला समूह के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के मैदानी अमलों को इसमें सम्मिलित कर कार्यक्रम सफल आयोजन किया जाए, साथ ही शिक्षण संस्थान,आश्रम छात्रावास में 27 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ लगाकर दवा का सेवन करवाएं। इसके बाद 3 से 10 मार्च तक घर-घर भ्रमण का दवा सेवन किया जाएगा, 11 से 13 मार्च तक मॉप अप राउंड किया जाएगा। इसके अलावा 27 फरवरी से 13 मार्च तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम किया जाएगा। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ले रहे थे ।

कलेक्टर श्री हरिस ने स्थानीय निर्वाचन और त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने आचार संहिता के समाप्ति के बाद निर्माण कार्यों का टेंडर या अन्य आवश्यक प्रक्रिया को चालू करने के निर्देश दिए । नियद नेल्लानार योजना के सर्वे के बाद डाटा एंट्री के उपरांत की स्थिति की समीक्षा किए । योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए जिला स्तरीय विभाग प्रमुख प्राथमिकता से सम्पादित करें । सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसीलदार आयकर, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाणपत्र के प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । सभी अधिकारी सर्वे के डाटा का परीक्षण कर सप्ताह के अंत तक डाटा में अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत, वेब पोर्टल और पी जी पोर्टल के आवेदन पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि दैनिक स्तर पर परिक्षण कर तत्काल निराकरण करें। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) तहत ओडीएफ प्लस मॉडल, एनआरएलएम के बैंक लिंकेज की स्थिति, मनरेगा कार्यों की प्रगति , मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आँगनबाड़ी भवन और उचित मूल्य दुकानों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पेंशन की स्थिति, खाद्य विभाग से खाद्यान्न भंडारण की स्थिति, उचित मूल्य की दूकानों में खाद्यान्न भंडारण हेतु राशि जमा की स्थिति, खरीदी की गई धान का उठाव की समीक्षा, नान-एफसीआई में चावल जमा करने, राशन कार्ड के नवीनीकरण ई पाश मशीन द्वारा ई केवाईसी की प्रगति की समीक्षा किए। कृषि विभाग के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी का आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग, नवीन पंजीयन की प्रगति, कृषि विभाग से संबद्ध विभागों से किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पर कार्यवाही पर चर्चा किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की ब्लॉक स्तर पर आवेदनों का ऑनलाइन एंट्री को बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना का थर्ड पार्टी जांच करवाने के संबंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा किए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से आयुष्मान कार्ड निर्माण, गर्भवती महिलाओं का रेफरल की स्थिति, सिकलसेल की जांच, टीकाकरण की स्थिति, पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति, सघन मोतियांबिंद जांच और उपचार, निक्षय निरामय, मलेरिया टेस्ट की स्थिति, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की, चिरायु योजना की समीक्षा किए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आत्मसर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित को योजनाओं का लाभ देने के लिए चर्चा किए। जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा समय सीमा के प्रकरणों के संबंध में विभाग के अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, श्री ऋषिकेश तिवारी, प्रवीण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!