Homeबड़ी खबरेस्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल...

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

बस्तर के लोगों को बड़े शहरों की तरह मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं

जगदलपुर, 06 सितम्बर 2024/ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को जगदलपुर के डिमरापाल में निर्माणाधीन 240 सीटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और इसे प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में इस अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित बनाया जाएगा,ताकि बस्तर के लोगों को बड़े शहरों की तरह चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के निर्माण स्थिति की पूरी जानकारी ली और थर्ड फ्लोर तक भ्रमण कर विभिन्न वार्डों के निर्माण सहित एमआईआर,सिटी स्कैन तथा ऑपरेशन कक्ष इत्यादि का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल भवन के निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी और भवन को दो माह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही हॉस्पिटल को अपग्रेड करने के लिए भी प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद बस्तर शुरू महेश कश्यप,विधायक जगदलपुर श्री किरणदेव,विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल,पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप,पूर्व विधायक श्री बैदूराम कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुवा,आईजी बस्तर श्री सुन्दरराज पी.,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!