Homeदेश - विदेशछात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को जिले के सभी तहसील...

छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को जिले के सभी तहसील क्षेत्र में 114 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा आयोजित

जगदलपुर 09 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2024 को बस्तर जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील बस्तर, बकावंड, लोहण्डीगुडा, भानपुरी, नानगुर तौकापाल, बास्तानार, करपावंड के 114 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें बस्तर जिले से 27,848 परीक्षार्थी शामिल होगें। व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाईट में अपलोड कर दिये गये है, परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) भर्ती की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 1 घंटे…
मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्यः सभी परीक्षार्थी अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मतदाता पहचान पत्र, विद्यायल के फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। ध्यान रखें फोटाकॉपी या मोबाईल में परिचय पत्र मान्य नहीं किये जायेगें। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र पर उपरोक्त मूल पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। सभी परीक्षार्थी को अपने साथ व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। ध्यान रखें इसमें से व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा करनी होगी। परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट लिखने के लिए नीले एवं काले रंग का बॉल पेन लेकर उपस्थित होना है। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित है।

हेल्प लाईन नंबर- छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में बस्तर जिले से 27,848 परीक्षार्थी 114 केन्द्रों में शामिल हो रहे है और परीक्षा केन्द्र दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित है। अतः परीक्षार्थीयों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने एवं केन्द्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री मायानन्द चन्द्रा (8319222059) सहायक नोडल अधिकारी ब्रजभूषण देवांगन (9399111807), समन्वयक अनिल श्रीवास्तव (9827491253), सहायक समन्वयक अजय सिंह ठाकुर, (7000974126), लिपिक सम्पत बघेल (6268660403) से सम्पर्क किया जा सकता है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा को नोडल अधिकारी एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ब्रजभूषण देवागंन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Hostel Superintendent (Category-D) Recruitment Examination on 15th September
Examination will be conducted in 114 examination centers in all the tehsil areas of the district
छात्रावास अधीक्षक (श्रेणी-द) भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को
जिले के सभी तहसील क्षेत्र में 114 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा आयोजित

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!