Homeक्राइमसीबीआई अधिकारी बताकर करते थे साइबर फ्रॉड, अब ED ने कसा शिकंजा;...

सीबीआई अधिकारी बताकर करते थे साइबर फ्रॉड, अब ED ने कसा शिकंजा; चार लोग तमिलनाडु से दबोचे गए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें तमिलनाडु के पल्लीपट्टू से पकड़ा गया है। 

ईडी के अधिकारी ने बताया, ‘तमिलनाडु के पल्लिपट्टू से 13 सितंबर को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 2.6 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा है। साइबर जालसाजों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धोखाधड़ी की। सभी चार आरोपी फर्जी कंपनियां बनाने और बैंक खाते खोलने में शामिल थे, जिनके माध्यम से साइबर घोटालों से अर्जित अपराध की आय को सफेद किया जाता था।’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘बंगलूरू की एक विशेष अदालत ने इन आरोपियों को चार दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा, ईडी ने एक शेल कंपनी साइबरफॉरेस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में 2.8 करोड़ रुपये की अपराध की आय को फ्रीज कर दिया है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!