कलेक्टर श्री हरीस एस. ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को किया रवाना
जगदलपुर 26 सितंबर 2024/ पूरे देश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु जनजागरूकता निर्मित करने की दिशा में व्यापक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण ईलाके में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर श्री हरीस एस. ने बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, स्वच्छ भारत मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री दिलीप गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी और स्वच्छता दीदियां मौजूद थे। यह स्वच्छता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में ऑडियो-विजुअल के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान सम्बन्धी ब्रोसर-पेम्पलेट ग्रामीणों को वितरित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त स्वच्छता रथ जिले के ग्राम पंचायतों के साथ ही हाट-बाजारों में भी प्रचार-प्रसार करेगी।