जगदलपुर 13 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम की एफएलसी की कार्यवाही 13 जनवरी सोमवार को की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, एसडीएम श्री भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर श्री नितीश वर्मा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय निर्वाचन कार्यालय जगदलपुर के स्ट्रांग रूम को खोली गई और ईवीएम मशीन की जांच सम्बन्धी कार्यवाही की गई। एफएलसी की कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा किया गया।