Homeप्रदेशत्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत तोकापाल एवं बकावण्ड ब्लॉक में...

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत तोकापाल एवं बकावण्ड ब्लॉक में पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को दी गई प्रथम चरण का प्रशिक्षण

जगदलपुर, 30 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में तोकापाल एवं बकावण्ड ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान अधिकारी-एक को मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए इन पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को मतदान तथा मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उनके शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!