Homeप्रदेशकमिश्नर एवं आईजी ने नारायणपुर में अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन तैयारी...

कमिश्नर एवं आईजी ने नारायणपुर में अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन तैयारी की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

निर्वाचन कार्य को सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश

जगदलपुर, 06 फरवरी 2025/ आयुक्त बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह एवं आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में बैठक लेकर निर्वाचन को सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

      आयुक्त बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसलिए अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसे मद्देनजर रखते हुए समन्वित दायित्व निर्वहन सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने चुनाव कर्मियों की व्यवस्था और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और चुनाव में संलग्न होने वाले सभी कर्मियों की उचित व्यवस्था और उन्हें प्रशिक्षण देने निर्देश दिए। आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसे आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी जवाबदेही के साथ सुनिश्चित करें। सुरक्षा सम्बन्धी एसओपी का परिपालन कर शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करवाएं।
       बैठक में अवगत कराया गया कि नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर में 16 हजार 811 मतदाता हैं, जिसमें 7 हजार 928 पुरूष, 8 हजार 881 महिला और 02 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 02 और पार्षद पद के लिए 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत विकासखण्ड नारायणपुर में 60 हजार 94 मतदाता हैं, जिसमें 28 हजार 376 पुरूष, 31 हजार 716 महिला एवं तृतीय लिंग के 02 मतदाता हैं। विकासखण्ड ओरछा में 21 हजार 437 मतदाता हैं, जिसमें 10 हजार 629 पुरूष और 10 हजार 808 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, ईव्हीएम का रेंडमाइजेशन सहित अन्य निर्वाचन सम्बन्धी सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान डीआईजी श्री अमित तुकाराम काम्बले, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा खलखो, प्रेक्षक श्री श्रीकांत वर्मा, व्यय प्रेक्षक ताम्रध्वज साहू सहित निर्वाचन दायित्व से संबंधित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!