Homeदेश - विदेशबोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु बच्चों को उत्तर लिखने की करवाएं अभ्यास...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु बच्चों को उत्तर लिखने की करवाएं अभ्यास – कलेक्टर श्री हरिस एस

प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर कलेक्टर ने किया स्कूलों के प्राचार्यों से चर्चा

जगदलपुर 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु बच्चों को प्रोत्साहित कर कॉंफिडेंस बढ़ाने का काम करें, साथ ही विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की अभ्यास लगातार करवाएं। साथ ही अनुशासन के साथ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाते हुए विद्यार्थियों को क्लास वर्क भी जरूर दें। कलेक्टर श्री हरिस शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में प्री बोर्ड परीक्षा के कमजोर परिणाम देने वाले सभी विकासखंड के स्कूलों के प्राचार्यों से चर्चा कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों द्वारा विषय का अध्ययन कार्य ठीक से नहीं करवाने से बच्चों के रिजल्ट पर प्रभाव दिखता है,इसलिए शिक्षक शिक्षा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। उन्होंने शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को और संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने स्कूलों में अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग होने के बाद भी प्री बोर्ड परीक्षा के खराब परिणाम आने पर नाराज़गी जाहिर की। साथ ही अधिक शिक्षक वाले स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में पदस्थापना करने के लिए शिक्षा विभाग अधिकारी को निर्देशित किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी आर बघेल, शिक्षा विभाग के जिला, विकासखंड के अधिकारी और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!