HomeUncategorizedकमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने ट्रायफूड पार्क बुरुंडवाड़ा सेमरा का किया...

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने ट्रायफूड पार्क बुरुंडवाड़ा सेमरा का किया अवलोकन

ट्राइब्स इंडिया आउटलेट में जनजातीय शिल्पकलाओं को देख सराहा

जगदलपुर, 08 मई 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने गुरुवार को जगदलपुर शहर के समीप बुरुंडवाड़ा सेमरा में स्थित ट्रायफेड के ट्रायफूड पार्क का अवलोकन कर यहां पर काजू, ईमली, चिरौंजी, आंवला इत्यादि के प्रसंस्करण हेतु स्थापित किए जा रहे विभिन्न मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कोल्ड स्टोरेज के लिए निर्माणाधीन भवन के सम्बंध में पूछा। कमिश्नर ने ट्रायफेड के चांदनी चैक स्थित ट्राइब्स इंडिया आउटलेट में भी काष्ठशिल्प, लौह शिल्प, बेलमेटल, बांस शिल्प आदि जनजातीय शिल्पकलाओं सहित हथकरघा एवं कोसा कपड़े, जैविक उत्पाद इत्यादि का तन्मयता से अवलोकन कर शिल्पकलाओं की सुंदर और अनूठी बनावट की सराहना की। वहीं इन उत्पादों के विपणन के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान ट्रायफेड के प्रभारी अधिकारी श्री जीवीजी राजू ने बताया कि ट्रायफूड पार्क करीब 24 एकड़ में विस्तारित है और वर्तमान में इस पार्क में बस्तर की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध ईमली, चिरौंजी, आंवला, काजू इत्यादि लघु वनोपज प्रसंस्करण के लिए यूनिट स्थापना प्रक्रियाधीन है। ट्रायफेड द्वारा बस्तर अंचल के जगदलपुर में चांदनी चैक, शहीद पार्क चैपाटी एवं एयरपोर्ट सहित बचेली में ट्राइब्स इंडिया आउटलेट संचालित किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के जनजातीय समुदायों, स्व सहायता समूहों तथा जनजातीय समुदायों से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों का विक्रय किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!