जगदलपुर 8 मई 2025/ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री महेश कश्यप की अनुशंसा एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर वर्ष 2024-25 के तहत कलेक्टर श्री हरिस एस के द्वारा बास्तानार ब्लॉक के तुरागुर में 228 मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण एवं मूतनपाल में 228 मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए सात-सात लाख रुपए और दरभा ब्लॉक के अंतर्गत मुण्डागढ़ में 203 मीटर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण हेतु 06 लाख 80 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उक्त निर्माण कार्यों को योजना के मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का परिपालन कर सितम्बर 2025 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश सम्बन्धित क्रियान्वयन एजेंसीज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा को दिए गए हैं।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 03 निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति
RELATED ARTICLES