गुरिया समाधान शिविर में वनमंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और छापर भानपुरी में विधायक चित्रकोट हुए शामिल
राज्य सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं का किया जा रहा बेहतर क्रियान्वयन- वन मंत्री श्री कश्यप
जगदलपुर 7 मई 2025/ बस्तर जिले के विकासखंड तोकापाल और बस्तर के दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को बस्तर विकासखंड के ग्राम गुरिया के आम बगीचा में आयोजित समाधान शिविर में 13 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें राजपुर, मुंडागांव, कोहका सिवनी, मावलीगुड़ा, गुनपुर, अलवाही, गुरिया, जाटनपाल, सुधपाल, रतेंगा, कुरुषपाल, पूर्वी टेमरा, पश्चिम टेमरा, तीरथा, नारायणपाल, घोटिया, बोदरा,भैंसगांव और सौरापाल है। इस शिविर में 4558 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 4535 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 23 लंबित हैं।सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।
इसी प्रकार तोकापाल विकासखंड के छापर भानपुरी में मीडिल स्कूल परिसर मैदान में आयोजित समाधान शिविर में कोंडालूर, तोतर, छिंदबहार, घाट धनोरा, टिकरा धनोरा, मरकापाल, घाटसरगीपाल, सिंगनपुर, सोनारपाल, तारागांव, चोंडीमेटावाडा, छापरभानपुरी, सिरिसगुडा, बड़े सिरिसगुडा, साकरगांव और बुरर्जी ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था। इस शिविर में 2737 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2725 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 15 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण आवास, सामाजिक सहायता पेंशन इत्यादि के लिए प्राप्त हुआ था।
बस्तर ब्लॉक के गुरिया में आयोजित समाधान शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से विभागीय योजनाओं को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही समस्याओं और मांगों के लिए आवेदन किया गया जिसका समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागों में किस योजना के लिए ज़्यादा आवेदन आ रहे हैं उस पर भी विचार करने की आवश्यकता है। सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिसमें महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक राशि 5500 रुपए मानक बोरा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नागरिकों को मिल रहा है। विकास कार्यों में विस्तार के फलस्वरूप अब इलाज की सुविधा, आवागमन हेतु सड़क, बिजली की मांग नहीं आती है क्योंकि सरकार ने जनता की मांगों पर व्यवस्था किया है । सरकार सब की चिंता करती है और जनता के कल्याण की नियत और नीति से विकास कार्य को गति देती है ।
सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि विकास के लिए सरकार तत्पर है सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों के मांगों और शिकायतों का निराकरण किया गया है। इस शिविर में 4561 आवेदनों का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं का लगातार बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निःशुल्क उपलब्ध हो रहा है । लेकिन क्षेत्र में उद्योग स्थापना, खेल गतिविधियों के आधारभूत संरचना या प्रशिक्षण से संबंधित कोई आवेदन नहीं आना युवाओं के भविष्य के लिए सजगता की कमी है, इस पर विचार करने की ज़रूरत है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि सुशासन तिहार सरकार की अच्छी पहल है और समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को उनके आवेदनों की निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया । विभाग द्वारा मौके पर मिल रहे आवेदनों का भी तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया गया । छापर भानपुरी समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सुशासन तिहार में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने आवेदन किया था उसका निराकरण कर विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ देकर प्रमाण पत्र और सामग्रियों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, ग्रामों के सरपंच, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, एसडीएम बस्तर ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम तोकापाल शंकरलाल सिंहा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, शिविर के नोडल अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।