गौण खनिज से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
जगदलपुर, 16 मई 2025/ राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में किया गया। कलेक्टर श्री हरिस ने कहा कि गौण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। रेत के अवैध भंडारण का जांच करवाएं और बरसात के समय सतत निरीक्षण करें। गौण खनिज के वैध खनन क्षेत्र के हेतु राजस्व और वन विभाग आवश्यक दस्तावेजीकरण कर अनुमति हेतु आवश्यक कार्यवाही माह के अंत तक पूर्ण करें।
कलेक्टर ने बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की जानकारी एवं चर्चा, रेत खदान पर चर्चा, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्राप्त राजस्व राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध में, रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र पर चर्चाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, सभी राजस्व अधिकारी, खनिज विभाग के शिखर चेरपा सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।