समाधान शिविर एक प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि जनसेवा का पर्व – महापौर श्री संजय पांडेय
जगदलपुर 16 मई 2025/ सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका निगम जगदलपुर के द्वारा समाधान शिविर का आयोजन रोटरी भवन में शुक्रवार को आयोजित किया गया। महापौर श्री संजय पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर एक प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि जनसेवा का पर्व बन गया। उन्होंने कहा कि सुशासन का मतलब सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को हल करना है, यही असली लोकतंत्र है, जब सरकार और नागरिक एक मंच पर संवाद करें और समाधान मिले। उन्होंने बताया कि तिहार में कुल 348 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 346 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया, जो इस शिविर की त्वरित कार्यप्रणाली को दर्शाता है। बाकी दो मामलों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
नगरीय क्षेत्र रोटरी भवन में आयोजित समाधान शिविर में प्रवीर वार्ड, विजय वार्ड, शिवमंदिर वार्ड, भैरमदेव वार्ड , सुभाषचन्द्र वार्ड, सदर वार्ड, प्रतापदेव वार्ड , बालाजीवार्ड, इंदिरावार्ड , रमैया वार्ड को शामिल किया गया था। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग संचालित कार्यक्रम गोदभराई की रस्म अदा की गई और बच्चों का अन्न प्रसन्न भी करवाया गया। साथ ही नवीन राशन कार्डों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, क्षेत्र के पार्षद गण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।