Homeगैजेट्सदरभा और बड़ाजी में आयोजित किया गया समाधान शिविर

दरभा और बड़ाजी में आयोजित किया गया समाधान शिविर

जगदलपुर 16 मई 2025/शुक्रवार को बस्तर जिले के विकासखंड लोहांदीगुड़ा और दरभा के ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लोहांडीगुड़ा विकासखंड के आम बगीचा तोग़सीगुड़ा ग्राम पंचायत बड़ाजी -2 में आयोजित समाधान शिविर में 13 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें चित्रकोट, बड़ेधाराउर, कुम्हली, छिंदगांव, बंडाजी-1,बंडाजी- 2, उसरीबेडा, कोडेबेडा, चंदनपुर धूरागांव, टकरागुडा और बेलर के ग्राम पंचायत शामिल किया गया। 5178 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 5174आवेदनों का निराकरण किया गया है और 04 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

दरभा विकासखंड के चंद्रगिरी, छोटे चंद्रगिरी, छिंदावाड़ा, कावारास, पेरमारास, करका, कोंडालूर, तीरथगढ़, दरभा, ककालगुर, कोलेंग, कांदानार, छिंदगुर और मुंडागढ़ ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था। इस शिविर हेतु 3823 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 3747 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 76 लंबित हैं। इस शिविर में भी सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

बड़ाजी-2 में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्री विनायक गोयल ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण पहल सुशासन तिहार के तहत 8-11 अप्रैल को मिले आवेदन का निराकरण की जानकारी समाधान शिविर के माध्यम से दी जा रही है। सरकार ने सभी जनों के लिए योजनाएं संचालित की हैं, जिससे आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, इसका लाभ सभी को लेना चाहिए । कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री लच्छू कश्यप, जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद पंचायत सदस्य, जगदलपुर नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सीईओ जनपद, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार दरभा में आयोजित शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल की आमजनों को जन कल्याणकारी योजनों से संबंधित समस्या या मांग के सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सभी को इस शिविर का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री बलदेव मंडावी सहित दरभा जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सीईओ जनपद, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की और विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सामग्रियों का वितरण किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!