सचिन की टीम का कमाल ,अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से दी मात

94

Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आज धमाकेदार आगाज हुआ है. पहले मैंच में इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को करारी मात दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर सर्वाधक 82 रन की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 61 रनों से जीता.

इंडिया लीजेंड्स ने दिया 218 रन का टारगेट 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने सधी हुई शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने 46 रन की पार्टनरशिप की. सचिन 15 गेंद में 16 रन बनाकर मखाया एंटिनी की गेंद पर आउट हो गए. इसके अगले ही ओवर में गेंदबाज वैन डेर ने नमन ओझा को भी 21 रन पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली. हालांकि युवराज के बैट से रन नहीं निकले. उन्होंने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए. इसके बाद युसुफ पठान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 35 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के लगाए. जिसकी बदौलत टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए.

ताश के पत्तों की तरह ढह गई दक्षिण अफ्रीकी टीम 

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के सलामी बल्लेबाज मोर्ने वैन विक और एंड्रयू पुटिक ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. लेकिन छठे ओवर में राहुल शर्मा ने इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने मोर्ने वैन विक 24 गेंद में 26 रन पर आउट किया. इसके बाद अफ्रीकी टीम को लगातार एक के बाद एक कई झटके लगे.

राहुल शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा प्रज्ञान ओझा को 2 विकेट, इरफान पठान को 1 विकेट, मुनाफ पटेल को 2 विकेट, युवराज सिंह को एक विकेट मिला.