Asia Cup 2022 : अब केवल एक समीकरण से भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट

107

श्रीलंका के खिलाफ भारत को मिली छह विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के लिए अब प्‍लेऑफ की राहें धुंधली नजर आ रही है। फैन्‍स उम्‍मीद लगा रहे थी कि भारत और पाकिस्‍तान की टीमें एशिया कप फाइनल में फिर एक बार आमने-सामने होंगी। हालांकि ऐसा होना अब संभव नहीं है। रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर 72 रन की पारी के बाद टीम इंडिया ने मैच में एक अच्‍छा लक्ष्‍य श्रीलंका के समक्ष रखा था।

पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान की तर्ज पर ही श्रीलंका से भी मैच एक गेंद बाकी रहते गंवा दिया। अब फैन्‍स के मन में सवाल उठा रहा होगा कि आखिर कैसे टीम इडिया अब फाइनल का टिकट कटवा सकती है। केवल एक ऐसा समीकारण है जिससे भारत को फाइनल में जगह मिलना संभव है। आइये हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

श्रीलंका को जीतने होंगे सभी तीन मैच

श्रीलंका की टीम अबतक एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत और अफगानिस्‍तान को हरा चुकी है। उनका अभी भी कए मैच बचा है जो नौ सितंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला जाना है। भारत को फाइनल में पहुंचना है तो रोहित शर्मा चाहेंगे कि श्रीलंका यह मैच जीते। सात सितंबर यानी बुधवार को पाकिस्‍तान की टीम अफगानिस्‍तान का सामना करेगी। भारत के नजरिए से देखें तो अफगानिस्‍तान का यह मैच जीतना बेहद अहम है। इस मैच में पाकिस्‍तान द्वारा जीत दर्ज करते ही भारत सीधे तौर पर बाहर हो जाएगा। साथ ही इन सबके बाद भारत को अफगानिस्‍तान के खिलाफ बचे अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर रन रेट में सुधार करना होगा।

एशिया कप सुपर-4 प्‍वाइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार अंक रन रेट
श्रीलंका 2 2 0 4 +0.351
पाकिस्‍तान 1 1 0 2 +0.126
भारत 2 0 2 0 -0.125
अफगानिस्‍तान 1 0 1 0 -0.589