नीट एग्जाम का रिजल्ट जारी, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से इस छात्र ने किया टॉप, देखिए देश के टॉपर्स की सूची

98

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम neet का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार राजस्थान की तनिष्का ने 715 मार्क्स लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि दिल्ली एनसीट के वत्स आशीष बत्रा ने (715) और कर्नाटक के ऋषिकेश नागबूषण गांगुली, रुचा पवाशी ने (715) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के ओम प्रभु ने 99.99 प्रतिशत के साथ देश में 44 स्थान प्राप्त किया है। छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट्स neet.nta.nic.in, nta.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

देखें देश के टॉपर्स की लिस्ट

राजस्थान -तनिष्का- 715 मार्क्स

दिल्ली एनसीटी -वत्स आशीष बत्रा -715

कर्नाटक -ऋषिकेश नागबूषण गांगुली, रुचा पवाशी -715

तेलंगाना -एराबेली सिद्धार्थ राव -711

महाराष्ट्र -ऋषि विनय बालसे -710

पंजाब -अर्पित नारंग -710

गुजरात -जील विपुल व्यास -710

जम्मू कश्मीर -हाजिक परवीज -710

पश्चिम बंगाल -सायंतनी चटर्जी -710

आध्र प्रदेश -मट्टा दुर्गा साई कीर्ति तेजा -710

गोवा -अनुष्का आनंद कुलकर्णी -705

मध्यप्रदेश -सानिका अग्रवाल -705

तमिलनाडु -त्रिदेव विनायक -705

उत्तर प्रदेश -एहसान अग्रवाल -705

हरियाणा -निशा -705

ओडिशा -प्रिया सौम्यदत्त नायक -705

छत्तीसगढ़ -ओम प्रभु -701

केरल -नंदिता पी -701