बस्तर दशहरा में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में प्रस्तुति हेतु दलों का पंजीयन 19 सितम्बर तक

83

जगदलपुर : कलेक्टर एवं आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अध्यक्ष श्री चंदन कुमार की निर्देशानुसार 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 9 बजे तक मां दंतेश्वरी एवं बस्तर की लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बस्तर दशहरा में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने हेतु दलों का पंजीयन 19 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रस्तुतियों के स्क्रीनिंग के पश्चात की मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति देने की पात्रता होगी। सांस्कृतिक आयोजन के संबंध में 14 सितम्बर को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में उपायुक्त श्री विवेक दलेला की अध्यक्षता में सभी जनजाति समाज प्रमुखों, जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं स्थानीय कलाकारों तथा बादल स्टाॅफ की उपस्थिति में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई थी।