50 किलो चांदी लूटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानें पूरा मामला

76

कानपुर देहात. यूपी पुलिस अपने कारनामों की वजह से आए दिन चर्चा में रहती है. बांदा के सराफ से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में औरैया जेल में बंद तत्कालीन भोगनीपुर थाना प्रभारी रहे अजय पाल सिंह कठेरिया और दरोगा चिंतन कौशिक को बर्खास्त कर दिया गया है. सोमवार को हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को बर्खास्त कर दिया गया था.

एसपी ने लूट के आरोपी इन तीनों पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था. घटना के बाद पर्वेक्षण में लापरवाही पर भोगनीपुर सीओ तनु उपाध्याय से सर्किल का चार्ज हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया था. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छह जून की देर रात बांदा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी से 50 किलो चांदी लूट ली गई थी. मामले में औरैया और कानपुर देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भोगनीपुर थाने में तैनात रहे दरोगा चिंतन कौशिक के पुखरायां स्थित आवास से लूटी गई चांदी बरामद कर ली थी.

आरोपी दरोगा और फिर भोगनीपुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी अजय पाल सिंह कठेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद लूटकांज के आरोपी हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव को भी कानपुर देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर औरैया पुलिस को सौंप दिया था. लूटकांड के आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सात जून को निलंबित कर दिया था.