जगदलपुर, 11 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री महेश कश्यप की अनुशंसा एवं कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर वर्ष 2024-25 हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए एवं ई-साक्षी पोर्टल के नवीन प्रावधान अनुसार पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास धरमपुरा में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य को योजना के मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों का परिपालन कर आगामी 30 जून 2025 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश सम्बन्धित क्रियान्वयन एजेंसीज को दिए गए हैं।
धरमपुरा में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की स्वीकृति
RELATED ARTICLES