जिले में बनाये गए 114 परीक्षा केन्द्र
जगदलपुर, 13 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में 15 सिंतबर को आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बस्तर जिले के सभी 114 केन्दों के केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों को कलेक्ट्रेट के प्ररेणा कक्ष में 11 सितंबर को मास्टर ट्रेनर द्वारा व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री मायानन्द चन्द्रा ने प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मौसम का ध्यान रखते हुए परीक्षा में कोई त्रुटि किए बिना व पूरी दक्षता के साथ कार्य करने के लिए तथा परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविध…
मौसम को देखते हुए एक घंटे पहले ही केन्द्रों में पहुंचे
परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्दों का पूर्व से ही निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा के दिन मौसमएवं भारी बारीस को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व पहुंचे ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो।
10 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक उडनदस्ता
परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
हेल्प डेस्क
बस्तर जिले के परीक्षार्थी को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिले में व्यापम के निर्देशानुसार हेल्पलाईन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्री मायानन्द चन्द्रा डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 8319222059, ब्रजभूषण देवांगन सहायक नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 9893529655, अजय सिंह ठाकुर प्हायक समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर मो.नं. 7000974126, चन्द्रप्रकाश यादव सहायक प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर मो.नं. 8770237905, प्म्पत राम बघेल सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 6268660403, सनत कश्यप सहायक ग्रेड-03 मो.नं. 9406282668 पर संपर्क कर सकते हैं।