जगदलपुर, 06 फरवरी 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह और आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने गुरुवार को नारायणपुर जिले के प्रवास पर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर के बालक हायर सेकंडरी स्कूल में स्थापित स्ट्रांग रूम और सेजेस बखरूपारा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रणाली में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के लाइव डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मशीन के उपयोग और अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान करने के संबंध में चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं डेमो मतदान करने वाले महिला मतदाताओं के जागरूकता को सराहा। साथ ही डेमोस्ट्रेशन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर एवं आईजी ने नारायणपुर नगर के बखरूपारा स्थित सेजेस में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में दीवार लेखन के जरिए प्रदर्शित सभी आवश्यक जानकारी का अवलोकन कर सराहना की। इसके साथ ही आदर्श मतदान केंद्र की व्यवस्था का भी संज्ञान लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन तथा मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर डीआईजी श्री अमित काम्बले, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सीईओ जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा खलखो और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।