HomeUncategorized22 जनवरी को होगी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

22 जनवरी को होगी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जगदलपुर 10 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति श्री हरिस एस की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर के प्रेरणा हाल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित होने कहा गया है। उक्त बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार, सड़क किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाये जाने, मुख्य मार्ग से अतिकमण हटाओ अभियान, द्विपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के चैकिंग की कार्यवाही, सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी, ट्रैफिक कॉलिंग हेतु कार्यवाही, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाए जाने, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, संकेतक बोर्ड का लगाया जाना एवं गति अवरोधक को हाईलाईट करने, स्कूल बसों का निरीक्षण, प्रदूषण की रोकथाम हेत कार्यवाही, दुर्घटनाओं के शिकार हुये लोगों की तत्काल मदद एवं चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आवारा मवेशियों को रोड से हटाने एवं वैधानिक कार्यवाही, यातायात नियमों के बारे में जागरूकता, शहर में अस्थायी रूप से वाहनों के पार्किंग की जगह निर्धारित करने, मार्गों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य सहित शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने सम्बन्धी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!