दिनांक 09 सितंबर से 10 सितंबर-2024 तक NCVBDC नई दिल्ली के टीम द्वारा विकासखंड बस्तरनार, लोहंडीगुड़ा, बकावंड एवं मेडिकल कालेज का भ्रमण किया गया साथ ही टीम के द्वारा निनमलिखित सुझाव दिया गया-
● मलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ग्राम स्तर से समुदाय में ब्यापक प्रचार प्रसार किया जावे।
● अति संवेदनशील/पहुँचविहीन क्षेत्रों में जांच, उपचार की सुविधा मुहैया कराई जावे!
● गंभीर मलेरिया प्रकरणों को समय पर चिनांकित कर प्राथमिक केंद्र स्तर से शासकीय मेडिकल कालेज रिफर किया जावे।
●मलेरिया जांच,उपचार, रेफरल को सुदृकरण हेतु सिरहा, गुनिया, मितानिनों को संवेदीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
● मच्छरदानी उपयोग हेतु मितानिनों द्वारा साम को…
● निजी अस्पताल/क्लीनिक/ private लैब को मलेरिया जांच एवं उपचार संबंधी प्रशिक्षण एवं दैनिक रिपोर्टिंग किए जावे।
उपरोक्त निर्देश दिया गया। ।अंत मे दिल्ली से आये अधिकारी डॉ पी जे भुईया , अतरिक्त निर्देशक/विभागध्यक्ष मलेरिया, डॉ संदीप जगडंडे क्षेत्रीय निदेशक RLTR, रायपुर, डॉ अभिजीत भट्टाचार्य एम्स रायपुर, डॉ महिमा चौधरी, राष्ट्रीय सलाहकार दिल्ली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भेंट देकर समापन किया गया राज्य से डॉ जितेंद्र राज्य कार्यक्रम अधिकारी, जिले स्तर से डॉ संजय बसाक मुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ सी मैत्री जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ ठाकुर,IDSP, एवं जिले /विकासखंड स्तर के टीम उनके साथ भ्रमण किया गया।